मेरा गांव मेरा तीर्थ (ग्रामीण गतिविधि)
प्रतिवेदन
यह वर्ष न्यास का रजत जयंती वर्ष रहा है इसी बात को ध्यान मै रखते हुऐ समग्र ग्राम विकास की योजना बनाई गई । रजत जयंती वर्ष के उद्घाटन समारोह में मै मा अरूण जी जैन क्षेत्र प्रचारक जी के सानिध्य मै स्वच्छता , समरसता, जैविक कृषि को बढ़ावा देना, गौ संवर्धन एवं संरक्षण , शिक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्त एवं विवाद मुक्त ग्राम , ग्रामीण कारीगरी को बढावा देना इन बिन्दुओं पर संगठन एवं न्यास के शुभचिंतकों के मध्य इन गतिविधियों को संचालित करने की योजना न्यास के कार्यकर्ताओं द्वारा बनाई गई । बनखेडी विकासखंड की 53 पंचायतों के 123 ग्रामो मै उल्लेखित गतिविधियों के माध्यम से कार्ययोजना बनाई गई । 53 पंचायतों को 14 समूहों मै विभाजित किया गया एवं प्रत्येक समूह के समूह प्रमुख तय किए गए । समूह प्रमुखों के माध्यम से पंचायत प्रमुख , ग्राम प्रमुख तय किए गए ।
1. सरस्वती संस्कार केन्द्र
सत्र
संस्कार केन्द्र की संख्या
छात्र संख्या
आचार्यो की संख्या
भैया
बहिनों
आचार्य
दीदी
2016-17
16
153
109
7
9
2017-18
15
163
132
8
2018-19
11
207
88
3
2019-20
250
-
2. पौधारोपण- सभी संस्कार केन्द्रों पर वृक्षारोपण किया गया
ग्राम
पौधो की संख्या
अन्य कार्यक्रम
80
सागौन के पौधे
75
अन्य पौधे
110
जीवित पौधे 76
200
पौधो का जन्मदिन मनाना
3. अखंडभारत स्मृति दिवस - 14 अगस्त अखंडभारत स्मृति दिवस के अवसर पर भारत माता की आरती सभी पंचायत केन्द्रों पर आयोजित की गई जिसमें माताओं एवं पुरूषों की सहभागिता प्रत्येक ग्राम मै रही।
पंचायत केन्द्रों
संख्या
विशेष
53
भारतमाता की आरती
25
22
1076
महा आरती, दीप माला
30
भारत माता की आरती
4. जल संरक्षण -
स्थान
सहयोगीयो की संख्या
बोरीवंधान
स्टाप डैम
· तालावो का गहरीकरण एवं नालो का गहरीकरण
· ग्राम मछेराखुर्द, महगवा, जमुनिया रंधीर
·
2
1
740
· रामदेव शुगर मिल ठैनी के सहयोग से बनखेडी ब्लाक के अधिकांश कृषकों के यहा ट्यूबवेल रीचार्ज सिस्टम भी तैयार करवाए गए ।
· भदभदा नाला महंगवा में स्टाप डैम
· कलंगवा नाला बोरिबंधान
· दुधि नदी जुनेठा
4
दुधि नदी (पड़ाव, मुर्गिढाना) , ओल नदी (छातेर एवं देवरी के मध्य), कलंगवा नाला
5. स्वास्थ्य शिविर एवं नेत्र शिविर -
पुरुष
महिलाएं
10
3123
41 मोतियाबिन्द के मरीजो को भोपाल ले जाकर निशुल्क सफल आपरेशन करवाए गए
1649
1976
4 निशुल्क नेत्र शिविर भी आयोजित किए गए जिसमें 466 नेत्ररोगीयो की निशुल्क जांच की गई ।
123 मोतियाबिन्द के मरीजो को देव जी नेत्रालय जबलपुर में ले जाकर निशुल्क सफल आपरेशन करवाए गऐ ।
स्वास्थ्य जागरूकता अभियान
6. स्वच्छता अभियान- मेरा गांव मेरा तीर्थ ग्राम विकास समितियो एवं ग्रामीण जनो के सहयोग से ग्रामो मै स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमे पुरूषों के साथ साथ माताओं ने अधिक सक्रियता दिखाई सभी पंचायत केन्द्रों पर पर स्वच्छता का कार्य अनवरत जारी है
समरसता को लेकर प्रत्येक पंचायत केन्द्र पर सामूहिक आरती प्रभात फेरी का आयोजन प्रारंभ हुआ जो अभी भी निरंतर जारी है
7. जनवरी युवा सम्मेलन -
कबड्डी प्रतियोगिता , रस्साकशी, कुश्ती , दौड
भजन , लोकगीत गायन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया
44 ग्राम
189
10 शासकीय विद्यालयो से 410 विद्यार्थी की उपस्थिति रही । श्री मुकेश त्यागी जी का मार्गदर्शन सभी प्राप्त हुआ।
सूर्यनमस्कार , खेलकूद प्रतियोगिता ,स्वामी विवेकान्द के जीवनी पर निबंध लेखन
8. वस्त्र वितरण -
बनबासी ग्राम डोलनी एवं झिरियाझोरा
244
बनखेडी नगर के सामाजिक कार्य मै रूचि रखने वाले बंधुओ के सहयोग
झिरियाझोरा एवं महाराज गंज
237
बनखेडी नगर के समाजसेवियो एवं स्वयंसेवको के सहयोग
डोलनी
86
वस्त्र के साथ-साथ बच्चों को खिलौने भी वितरित किये गये , 34 परिवार इस कार्य मै सम्मिलित हुऐ ।
9. पशु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
स्थानों की संख्या
पशुओ की संख्या
6
963
टीकाकरण खुरपका , मुहपका के उपचार के लिए टीकाकरण किया गया
10. अन्य धार्मिक कार्यक्रम
राम कथा
हनुमान जन्मोत्सव
गुड़ी पड़वा
संत रविदास जयंती
पंचायत केंद्र
5
2349
24
अन्य विशेष ग्रामीण गतिविधि - ग्राम विकास मै युवाओं की भूमिका पर प्रशिक्षण - ग्राम विकास मै युवाओं की भूमिका पर 2 दिवसीय प्रशिक्षण न्यास परिसर में आयोजित किया गया जिसमे बनखेडी ब्लाक के 106 युवाओं का प्रशिक्षण हुआ श्री प्रदीप जी पाण्डेय क्षेत्र ग्राम विकास प्रमुख का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
आपके विद्यालय आपके द्वार अभियान के अंतर्गत आज ग्राम मछेरा कला के हृदय स्थल खेड़ापति मंदिर पर पंहुचा निशुल्क कोचिंग रथ जहा पर ग्राम के वरिष्ठ जनो की उपस्थिति में उन्ही के समक्ष बोर्ड कक्षाओं के भैया बहिनो को गोविंदनगर के आचार्यो ने मार्गदर्शित किया ।