• Homepage
  • About Us
  • Product
  • Our Gallery
  • Achivement
  • Contact Us

भाऊ साहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास, गोविंद नगर, मध्यप्रदेश

परिचय

भाऊ साहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविंद नगर

भाऊ साहब भुस्कुटे जी की पुण्य स्मृति को अक्षुण बनाने की दृष्टि से माह अगस्त 1991 में लोक न्यास की स्थापना की गई। न्यास को सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते हुये 20 वर्ष हो चुके है। न्यास इस कार्यवधि कई उतार चढाव का समाना करते हुये प्रभु इच्छा से निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ रहा है। न्यास द्धारा 1995 के संघर्ष को सहकर आगे बढा अल्पावधि में ही न्यास में ही शिक्षा स्वास्थ्य तथा ग्रामीण विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित की गयी है।

उदेश्य

समाज के सभी वर्गो के सर्वागीण विकास हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करता है। इस हेतु शैक्षिणक गतिविधियो का संचालन ग्रन्थालय एवं वाचनालय चिकित्सकीय क्षेत्र में शिविर लगाना शाध करना कार्य करना चिकित्सालय चलाना आदि। समाज में सामाजिक समरस्ता चरित्र निर्माण एवं शील के विकास हेतु ग्राम जागरण करना। अपने उददेश्यों की पूर्ति हेतु न्यास द्धारा अब तक विभिन्न प्रकार के आयामों का संचालन कर रहा है |

विविध कार्य

  • किसान सम्मेलन जिसमें 200 किसानों को जैविक कृषि का प्रशिक्षण दिया जाता है ।
  • विद्यावर्ग निःशुल्क कोचिगं क्लासिस कक्षा 10वी के ग्रामीण छात्रों के लिए गणित एवं अंग्रेजी विषयों की विशेष तैयारी कराई जाती है ।
  • धार्मिक मुनियों का आगमनः- परिसर के अंदर बर्ष भर में चार बार जैन मुनियों का आगमन होता है साथ ही विभिन्न प्र्रकार के भ्रमण करने वाले संतों को आवास दिया जाता है। नवदुर्गा के समय गाडरवारा की सलकनपूर की यात्रा का आवास ।

सभी गतिबिधियाँ

Copyright © 2012 BBSL Govindnagar - Desgin by Kosa Technologies