इस प्रकल्प की स्थापना सन 1993 मे समग्र ग्राम विकास का लक्ष्य सामने रखकर हुइ थी इसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो के बालको के शिक्षण सामाजिक समरसता शारीरिक बौध्दीक तथा चारित्रक विचार को ध्यान मे रखकर किया है ।
शरद स्मृति छात्रावास उद्योग आधारित शिक्षा का प्रयोग पिछले कइ साल से कर रहा है।