न्यास परिसर में कोसम के वृक्षों की संख्या 485 है। इन वृक्षों पर लाख का बीज वृक्षों पर चढ़ाकर लाख का उत्पादन किया जाता है। समीपस्थ ग्राम पलिया पिपरिया में निवासरत् रझड़ समाज के बंधुओं की आजीविका हेतु अतिरिक्त आय प्राप्त हो और अपने परिवार का भरण पोषण ठीक प्रकार से कर सके इन सभी बिंदुओं पर विचार कर न्यास समिति द्वारा रझड़ समाज के 60 परिवारों को 5 वृक्ष प्रति परिवार आवंटित किए। प्र्र्र्र्र्र्र्र्र्रत्येक वृक्ष पर राशि 100रू. प्रति वृक्ष की दर से वार्षिक न्यास कार्यालय में जम ा की गई। न्यास द्वारा अनुबंध पर बीज उपलब्ध कराया गया। रझड़ समाज जो कि मुख्य रूप से शराब बनाने का कार्य करते थे । और वह हमारे वृक्षों की क्षति पहुंचाते थे। लाख के माध्यम से ये परिवार न्यास से जुड़े और उनकी सहभागिता बढ़ी है। लाख का उत्पादन कर अतिरिक्त आय इन परिवारों को प्राप्त हुई जिससे वह परिवार का भरण पोषण करने मे सक्षम हुए।
ये परिवार लाख का रखरखाव , बीजारोपण ठीक प्रकार से कर सके इस निमित्त एक दिवसीय लाख प्रशिक्षण का कार्य क्रम भी न्यास परिसर में किया गया। जिसमें वनविभाग एवं अन्य जगहों से लाख के विशेषज्ञों द्वारा इन परिवारों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में 254 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।